रुद्रप्रयाग जिले के दो गांव तम्बाकू मुक्त घोषित
रुद्रप्रयाग। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें, अभियान चलाया जा रहा है। जखोली ब्लक के लिस्वाल्टा व खलियान बांगर गांव को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है। गांवों में बैठकें कर स्वास्थ्य विभाग लोगों को तम्बाकू के सेवन न करने की शपथ दिला रहा है साथ ही चौराहे और सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू सेवन करने के दोषी पर कोटपा में कार्रवाई करने की जानकारी दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ बीके शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मई माह से ‘‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें‘‘ अभियान में जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए गोष्ठी व जन जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं साथ ही लोगों को कोटपा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी सजग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान में शनिवार को जनपद में दो लिस्वाल्टा व खलियान बांगर को तम्बाकू मुक्त घोषित किया गया। जनपद में अब तक कुल पांच गांव चापड़, कमेड़ा, गंधारी, लिस्वाल्टा व खलियान बांगर तम्बाकू मुक्त घोषित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभियान में लोगों से तम्बाकू छोड़ने व अच्छी सेहत से जुड़ने की अपील की गई। बताया कि इससे दूर रहकर हम र्केसर व हार्ट अटैक के खतरे भी बच सकते हैं। साथ ही रक्त संचार व फेफड़े को बेहतर ढंग से काम करने का अवसर देते हैं। शनिवार को ग्राम लिस्वाल्टा में ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह रावत व ग्राम खलियान में बिछना देवी की अध्यक्षता में हुई बैठकों में तम्बाकू मुक्त अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम सभा को तम्बाकू मुक्त घोषित किया गया। कहा कि यदि गांव में कोई तम्बाकू का सेवन करता मिला तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर 50 ग्रामीणों द्वारा स्वैच्छिक रूप से तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में सीएचओ नेहा गोसांई, एएनएम कुसुम कठैत, सुमित्रा देवी, विजया देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थे।