7.10 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने 7.10 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि सोमवार को पुलिस बीईएल रोड में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए नगर आए। तलाशी के दौरान दोनों की जेब से स्मैक बरामद हो गई। आरोपियों की पहचान पदमपुर सुखरो निवासी मनीष नेगी व सिताबपुर निवासी आलोक के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।