बाइक रपटने से दो युवक घायल एक हायर सेंटर रेफर
हल्द्वानी । भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग गरमपानी खैरना के बीच में मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब हल्द्वानी से मझेड़ा की तरफ जा रहे बाइक सवारों की बाइक अनियंत्रित होकर रपटने सें पत्थर से जा टकरायी। हादसे में राकेश कुमार 38 पुत्र किशन राम और राजेंद्र प्रसाद 37 पुत्र पूरन प्रसाद दोनों निवासी मझेड़ा घायल हो गये। दोनों घायलों कों स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। सीएचसी में ड नें दोनों का उपचार के बाद राजेंद्र प्रसाद कों टूट्टी दे दी लेकिन राकेश कुमार की चोट को देखते हुए उसे हायर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।