त्योहारी सीजन बाजार में उमड़ी भीड़, कोरोना संक्रमण का बना खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सरकार की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के बाद बाजारों में रौनक वापस आ चुकी है। त्योहारों का सीजन शुरू होने के साथ भी बाजारों में चहलकदमी बढ़ गई है। ग्राहक खूब खरीदारी कर रहे हैं। बसों की आवाजाही खुल जाने के कारण लोगों को अब असुविधा नहीं हो रही है। दूसरी ओर काफी संख्या में ग्राहकों के बाजार आने से कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है। पुलिस वाहन चालकों के तो चालान काट रही है, लेकिन सब्जी विक्रेताओं व पार्कों में टहलने आए लोगों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लोग बेफिक्र होकर बाजारों में खरीदारी करने आ रहे हैं। कइयों के चेहरों पर न तो मास्क है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है। जिससे यह खतरा और भी बढ़ जाता है। लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए इस तरह से उमड़ रहे हैं मानो कि यह बीमारी ही खत्म हो चुकी है। नगर के आसपास क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी स्थानीय लोगों में इस संक्रमण को लेकर तनिक भी भय नहीं है। सामान खरीदने के दौरान जनता सामाजिक दूरी का उल्लंघन कर रही है। शनिवार को बाजार में उमड़ी भीड़ को देखकर लग रहा था कि लोगों में कोरोना को लेकर जरा भी भय नहीं है तथा लोग सरकार के निर्देशों को भूल चुके हैं। कोटद्वार के सबसे व्यस्त मार्ग गोखले मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग सब्जी और अन्य सामान खरीदने आते है। अनलॉक-5 में छूट देते समय प्रशासन ने सभी तरह के दुकानदारों से कहा था कि दुकान तभी खोली जाएगी जब वे अपने हाथों में ग्लब्स व चेहरे पर मास्क लगाएंगे। इसके अलावा दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनना जरूरी है। जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परंतु प्रशासन की इस चेतावनी का दुकानदारों पर कोई असर नहीं हुआ। खासकर सब्जी व फल विक्रेता नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। किसी ने चेहरे पर मास्क नहीं लगा रखा। यदि मास्क लगा रखा है तो वह नाक व मुंह पर नहीं है। किसी ने मास्क उतार कर साइड में रखा हुआ है जो कि गलत है। दरअसल प्रशासन मास्क को लेकर अभी तक सख्त नहीं हुआ है।
नियमों की उड़ रही धज्जियां
गोखले मार्ग, पटेल मार्ग व स्टेशन बाजार समेत अन्य जगहों पर नियमों की धज्जियां उड़ रही थी। सबसे ज्यादा समस्या गोखले मार्ग पर दिखाई दी। यहां ग्राहक एक-दूसरे के पास खड़े रहकर ही खरीदारी करने में जुटे हुए थे। लापरवाही का आलम यह था कि कुछ ग्राहक बिना मास्क के खरीदारी कर रहे थे। हालांकि इन जगहों पर नियमों का पालन कराने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी या नगर निगम कर्मी नजर नहीं आया। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उधर, शहर में कुछ वाहन चालक भी बिना मास्क के ही वाहन संचालित कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को मास्क पहनना बहुत जरूरी है वहीं सब्जी विक्रेताओं को भी मास्क व ग्लब्स अनिवार्य रूप से पहनने चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने सब्जी और फल बेचने वालों के चालान किये जा रहे है। उन्होंने सब्जी व फल विक्रेताओं से मास्क पहनकर ही सब्जी एवं फल बेचने की अपील की है। कोतवाल ने कहा कि बिना मास्क सब्जी व फल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।