उत्तराखंड में मंजूर यूसीसी को पूरे देश में लागू किया जाए
देहरादून। राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने उत्तराखंड के बाद पूरे देश में यूसीसी लागू करने की मांग की है। सोमवार को संगठन ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में यूसीसी बिल को विधानसभा में मंजूरी देने पर धामी सरकार का आभार जताया। साथ ही केंद्र सरकार के सामने नौ सूत्रीय मांग पत्र भी रखा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला ने कहा कि यूसीसी को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। देश को अखंड हिंदू राष्ट्र घोषित करने, गुरुकुल शिक्षा पद्वति लागू करने, काशी और मथुरा में भव्य मंदिर बनाने, जनसंख्या कानून और सीएए लागू करने के साथ ही संविधान की धारा 30 को निरस्त करने, बहुसंख्यक आयोग का गठन और मदरसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी। इस मौके पर केंद्रीय अनुशासन एवं निगरानी समिति के उपाध्यक्ष गणेश शर्मा सोती, सुभाष सैनी, राजेंद्र फोंदाणी, रविंद्र बिष्ट, जगदीश भंडारी, चंद्रमोहन गर्ग, एससी बिजल्वाण, जयत नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।
यूसीसी नियमावली को समिति बनाने पर सवाल उठाए
यूसीसी के ड्राफ्ट को विधानसभा में मंजूरी के बाद अब नियमावली बनाने के लिए अगल समिति के गठन पर जागरूक बनो आवाज उठाओ संस्था के संयोजक यशवीर आर्य ने सवाल उठाया है। कहा कि नियमावली बनाने का काम अफसरों को करना चाहिए, लेकिन अलग से समिति बनाकर फिजूलखर्ची की जा रही है। साथ ही ड्राफ्ट बनाने में शामिल नौ सदस्यों में तीन सदस्यों को नियमावाली बनाने के लिए नामित करना भी सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि यह एक देश एक कानून का विषय है, इसे लागू करना काफी कठिन होगा। साथ ही जब ड्राफ्ट बनने में 20 महीने लगे हैं तो नियमावली बनने में और ज्यादा वक्त लगेगा।