नई दिल्ली, एजेंसी। देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों में फेरबदल की गई है। जानकारी के अनुसार जस्टिस मोहम्मद रफीक मध्यप्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। वहीं, फिलहाल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे। इंदौर में पदस्थ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा अब कर्नाटक हाईकोर्ट में जज होंगे।
उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज सुधांशु धूलिया की गुवाहाटी केमुख्य न्यायाधीश के लिएसंस्तुति की गई है।सुप्रीम कोर्ट कोलाजियम ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेके माहेश्वरीको सिक्किम हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है। सिक्किम के मुख्य न्यायाधीश एके गोस्वामी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।
इसके साथ ही कोलाजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट भेजने का फैसला किया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट में फिलहालजस्टिस रवि मलिमथ कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हैं। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायाधीश हिमा कोहली को तेलंगाना का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।