उच्च शिक्षा मंत्री ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर जोर दिया
रोजगार परक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (राज्य मंत्री) ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर जोर दिया। मंत्री ने विकासखंड मुख्यालय थलीसैंण में क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु संबंधित अधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वरोजगार को लेकर कार्यालय में आने वाले आवेदकों एवं फरियादियों को पूर्ण जानकारी के साथ योजना से लाभान्वित करने हेतु सहयोग करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपने-अपने विभागों में संचालित रोजगार परक योजना की वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करें।
राज्य मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्य से पहुंचे प्रवासियों एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की है। जिसमें करीब 150 प्रकार के कार्यों को कवर्ड किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्य क्षेत्र में बेरोजगार व्यक्ति योजना के लिए उपयुक्त हो उन्हें बेहतर सुझाव देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। ताकि वे अपने क्षेत्र में स्वरोजगार को विकसित करते हुए आर्थिक रूप से संवद्र्धन बन सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश वासियों के लिए स्वरोजगार हेतु बिना ब्याज के सहकारिता विभाग के माध्यम से 3 लाख तथा समूह के लिए 5 लाख स्पये तक के ऋण की योजना चलायी है। उन्होंने कहा कि दुग्ध, पशुपालन, सब्जी उत्पादन, मौन पालन, मशरूम उत्पादन सहित अन्य प्रकार के अपने अनुसार अनुकूलित व्यवसाय को विकसित करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद, आनंद सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह जिला विकास अधिकारी पौड़ी वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। (फोटो संलग्न है)