कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी जिले में स्वास्थ्य विभाग को 1066 रिपोर्ट का इंतजार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 8918 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 7662 की रिपोर्ट नेगेटिव, 1066 लम्बित है। एक्टिव 190 केस में से 168 ठीक हो गये है। जबकि जिले में 4 की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है। वर्तमान में जनपद में 18 एक्टिव केस है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 11 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 6 बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर तथा 5 बेस अस्पताल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 36 लोग हैं, जिनमें 8 नर्सिंग कॉलेज डोब श्रीकोट, 4 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 24 कोविड केयर सेंटर कौड़िया कैम्प में है। जनपद में 40 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 7 होटल कार्बेट पैराडाइज, 2 पैरामाउंट होटल, 1 जीएमवीएन पौड़ी, 16 जूनियर हाईस्कूल ग्रास्टनगंज, 8 बारातघर कन्यूनिटी हॉल, 4 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट, 2 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। आइसोलेशन से भर्ती 382 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 318 की रिपोर्ट निगेटिव, 13 की लंबित है। जबकि 51 की अब तक पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 8536 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 7344 की रिपोर्ट निगेटिव, 1053 की लंबित है। जबकि 139 लोगों की अब तक पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें 2 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के है। जनपद में 4678 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है। जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन पर निवासरत लोगों कोे उचित समयावधि तक क्वारंटाइन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नियत समय पर खांसी, जुखाम, बुखार, कफ, सांस की तकलीफ आदि रोग की लक्षण होने पर करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840, वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213, पर सूचित करने को कहा है। जबकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारियोंं को भी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!