स्वरोजगार के नाम पर विज्ञापनों के सहारे चल रही सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली में उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी ने जनसंपर्क कर लोगो से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी के एजेंडे के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में अभी तक की सरकारों ने अपना मतलब निकाला है और सिर्फ लोगों को छाला है।
जनसंपर्क के बाद यूकेडी डेमोक्रेटिक पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष डीपीएस रावत ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हीु कहा कि पार्टी के एजेंडे में उत्तराखंड में मूल निवास और भू अध्यादेश को 1950 के तहत बनाना, पहाड़ों में पलायन को रोकने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार पर प्रतिबद्ध दस हजार रूपए की मासिक आय सुनिश्चित करना, परिसीमन जनसंख्या के आधार पर न होकर भौगोलिक आधार पर करना और 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने पिछले बीस वर्षों से उत्तराखंड को विकास के नाम पर छला है। भाजपा कांग्रेस के द्वारा विगत बीस वर्षों में अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं का विकास किया, धरातल पर विकास शून्य है। यदि यूकेडी डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में आती है तो पहाड़ों पर हर क्षेत्र में छोटे-बड़े उद्योग लगाये जायेगें। जिससे गांव में हर व्यक्ति को रोजगार मिलेगा। सरकार स्वरोजगार के नाम पर विज्ञापनों के सहारे चल रही है, जबकि धरातल पर किसी भी बेरोजगार को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान दीपक रावत ब्लॉक अध्यक्ष बीरोंखाल, नितीश रावत, अंकित रावत आदि मौजूद थे।