यूकेडी ने स्वास्थ्य सचिव को हटाने की मांग कर फूंका पुतला
देहरादून। त्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने स्वास्थ्य सचिव व उनकी पत्नी द्वारा दून हस्पिटल में एसोसिएशट प्रोफेसर डा़ निधि उनियाल के साथ किए गए व्यवहार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य सचिव का पुतला फूंका।
द्रोण चौक पर हुए प्रदर्शन में यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में इससे पूर्व भी अफसरशाही द्वारा पहाड़ विरोधी कार्य किए गए। लेकिन इस बार स्वास्थ्य सचिव ने अपनी पत्नी की स्वास्थ्य जांच के लिए डक्टर निधि उनियाल और अन्य स्टाफ को घर बुलाया जहां उनकी पत्नी ने डक्टरों से अमर्यादित बर्ताव किया। उत्तराखंड मे जूनियर अधिकारियों का किस प्रकार से शोषण हो रहा है, इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। जहां राज्य निर्माण में उत्तराखंड मातृ शक्ति ने अपना बलिदान दिया वहीं आज बाहरी राज्यों से आए नौकरशाह राज्य के प्रातिक संसाधनों के साथ ही राज्य को खोखला करने का कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव ने अपने अधिकार का दुरुपयोग कर डक्टर निधि उनियाल का अपमान कर समूचे उत्तराखंड का अपमान किया है। यूकेडी युवा प्रकोष्ठ मांग करता है कि इस प्रकार के पहाड़ विरोधी नौकरशाहों को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य सचिव जैसे जिम्मेदार पद से हटाकर सस्पेंड किया जाए। इस मामले में सिर्फ कमेटी बिठाकर जांच करने से मसला खत्म नहीं होगा। पुतला दहन कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ से बृज मोहन सजवाण, योगेश शुक्ला, सुरेश आर्य, आर के शंखधर, लूसुन टोडरिया, विरेश चौधरी, सुमित डंगवाल, रविन्द्र ममगाई, शांति प्रसाद भट्ट, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।