स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर भड़के यूकेडी नेता
-जिले में शीघ्र एनटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के लिए मशीन लगाने की मांग की
रुद्रप्रयाग। वर्तमान में कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर यूकेडी नेता किशोरी नंदन डोभाल ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में लोग संक्रमण से पीड़ित है और स्वास्थ्य विभाग लोगों को समय पर एनटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी समय पर नहीं दे पा रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जुखाम बुखार से पीड़ित हैं किंतु 5 दिनों से उनकी जांच रिपोर्ट नहीं दी गई। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री किशोरी नंदन डोभाल ने कहा कि जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही गांव-गांव में लोग वॉयरल बुखार, खांसी जुकाम से पीड़ित है। जब वह तबीयत दिखाने आ रहे हैं तो उन्हें कोविड टेस्ट के लिए कहा जा रहा है किंतु कई दिनों से श्रीनगर से रिपोर्ट ही नहीं आ पा रही है जिससे उनका उचित उपचार नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बावत उन्होंने सीएमओ से भी वार्ता की किंतु कोई सकारात्मक जबाव नहीं दिया गया। डोभाल ने जिले में कोविड रिपोर्ट समय पर न आने को लेकर मुख्यमंत्री से भी शिकायत की। साथ ही सीएम से शीघ्र जिले में एनटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के लिए मशीन लगाने की मांग की। ताकि लोगों को जल्द रिपोर्ट आने के बाद अपने उपचार का उचित समय मिल सके।