यूकेडी ने 28 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन को किया स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने 28 कोटद्वार सांगठनिक जनपद व कोटद्वार महानगर सम्मेलन को कोटद्वार में कफ्र्यू लगने के कारण स्थगित कर दिया है। यूकेडी ने सांगठनिक जनपद कोटद्वार के जिलाध्यक्ष पद पर पंकज उनियाल, महानगर कोटद्वार अध्यक्ष पद पर गुलाब सिंह रावत को नियुक्त किया है।
पदमपुर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री व सांगठनिक चुनाव पर्यवेक्षक जिला पौड़ी/कोटद्वार महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 26 अप्रैल से 3 मई तक कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा कफ्र्यू लगाया गया है। प्रशासन के उक्त निर्णय को देखते हुए आगामी 28 अप्रैल को आयोजित होने वाले सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है। बैठक में पंकज उनियाल को कोटद्वार का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। साथ ही वर्तमान महानगर अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। जबकि महानगर कोटद्वार के अध्यक्ष पद पर गुलाब सिंह रावत को नियुक्त किया गया है। महेंद्र रावत ने बताया कि सांगठनिक जनपद पौड़ी का जिलाध्यक्ष मनमोहन पंत को पूर्व में नियुक्त किया गया था। तीनों इकाईयों से केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव हेतु सक्रिय सदस्यों में से पांच-पांच डेलीगेटस चुनकर केंद्रीय कार्यालय को प्रेषित किये गये है। बैठक में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल, शांति प्रसाद भट्ट, पितृशरण जोशी, पंकज भट्ट, भगवती प्रसाद कंडवाल, भूपाल सिंह रावत, पंकज उनियाल आदि मौजूद थे।