यूकेडी ने ग्रामीणों के धरने को दिया समर्थन
हल्द्वानी। गांव बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सूरपुर चकलुवा में निर्माणाधीन एथेनल प्लांट के मानकों की स्थलीय निरीक्षण के साथ जांच होने तक निर्माण को रोके जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल के कुमाऊं मंडल प्रभारी भुवन चंद्र जोशी सहित कई नेताओं ने ग्रामीणों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। जोशी ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ उत्तराखंड की स्थापना की गई थी, नेताओं ने उस उद्देश्य को दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों की बात सरकार और उनके जनप्रतिधि सुनने को तैयार नहीं है। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। यहां प्रशांत अधिकारी, पुष्कर सिंह, सुबोध कुमार, रवि द्गिारी, गुड्डू चौहान, जनार्दन जोशी, मोहन सिंह खोलिया, चंचल सिंह, प्रताप सिंह चौहान, मनीष सिंह बिष्ट, अली हुसैन, अजय मेहता, दीपक डोगरा, प्रेम सिंह, हरक सिंह, कमल जंतवाल मौजूद रहे।