उक्रांद ने दी विधायक स्व. जसवंत सिंह को पुण्यतिथि पर श्रद्घांजलि
अल्मोड़ा । उक्रांद ने अपने पहले विधायक स्व. जसवंत सिंह बिष्ट को उनकी 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किया। उक्रांद जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के निर्माण मे उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्घांजलि दी गई। वक्ताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने कहा कि स्व़ बिष्ट दल के प्रथम विधायक ही नहीं रहे बल्कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में पहलीबार उत्तराखंड राज्य का संकल्प रखा। वक्ताओं ने कहा कि राज्य की मांग को लेकर हमेशा मुखर रहे। बिष्ट ने पिथौगढ़ के नारायण स्वामी आश्रम से उत्तरकाशी के आराकोट तक स्व़ इंद्रमणि बडोनी के साथ पदयात्रा भी की। कहा कि परिवार से जुड़े स्व़ बिष्ट ने एक मिल मजदूर से लेकर कनिष्ठ प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व ब्लाक प्रमुख और उत्तर प्रदेश की विधानसभा मे दो-दो बार विधायक बनने तक की राजनितिक यात्रा पूरी की। यहां जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, गोपाल मेहता, गिरीशनाथ गोस्वामी, भानुप्रकाश जोशी, पंकज चौधरी, कमलेश जोशी, मयंक बग्ड्वाल, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।