उक्रांद ने यूसीसी के कुछ प्रावधानों पर जताई आपत्ति
विकासनगर। उत्तराखंड क्रांति दल ने उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जताई है। दल ने इन प्रावधानों को राज्य के मूल निवासियों के अधिकारों पर कुठाराघात बताते हुए हटाने की मांग की है। शुक्रवार को उन्होंने इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन में दल ने कहा कि भाजपा सरकार देश में सर्वप्रथम यूसीसी लागू करने की वाहवाही लूट रही है। लेकिन यूसीसी में स्थानीय निवासियों की जो पात्रता है।, उसमें राज्य के मूलनिवासियों के अधिकारों पर कुठाराघात किया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार राज्य के मूल निवासियों के अस्तित्व हो समाप्त करना चाहती है। कहा कि दल इसका पूरा विरोध करता है। कहा उत्तराखंड क्रांति दल राज्य के निवासियों के अधिकारों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा है कि राज्य में 1950 से पूर्व रहने वालों को ही मूलनिवासी माना जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उक्रांद आंदोलन को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद काला, मुकेश कुमार, शिव सिंह आदि मौजूद रहे।