उक्रांद ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल ने वनंतरा प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। कहा कि उत्तराखंड की बेटियों के साथ अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार हो रहे आंदोलन को देखते हुए जल्द मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इस दौरान दल ने क्षेत्र में न्याय यात्रा भी निकाली।
बुधवार को दल के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वनंतरा प्रकरण को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन की चिंगारी भड़क रही हैं। बावजूद सरकार मामले को लेकर लापरवाह बनी हुई है। सरकार की कार्यप्रणाली से प्रतीत होता है कि वह आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है। कहा कि पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए उक्रांद आमजन के साथ मिलकर न्याय यात्रा निकालेगा। इसके उपरांत कार्यकत्र्ता व पदाधिकारियों ने सिम्मलचौड़ न्यायालय परिसर तक न्याय यात्रा भी निकाली। कहा कि जब तक बेटी को न्याय नहीं मिलता दल की यह यात्रा जारी रहेगी। इस मौके पर केंद्रीय महामंत्री सत्यप्रकाश भारद्वाज, हरीश द्विवेदी, पुष्कर सिंह रावत, गुलबा सिंह रावत, विजय भट्ट आदि मौजूद रहे।