पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा उक्रांद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल कोटद्वार इकाई की शिब्बू नगर मे बैठक आयोजित की गई। सदस्यों ने आगामी लोकसभा चुनाव में उक्रांद प्रत्याशी को चुनाव लड़वाने का निर्णय लिया है। कहा कि उक्रांद पूरी मजबूती के साथ जनता के बीच पहुंचकर अपना प्रत्याशी उतारेगी।
बैठक में पार्टी नेता डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल आगामी चुनावों में भाग लेगा। इसके लिए शीघ्र संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाकर उम्मीदवारों के चयन पर पर चर्चा करने के साथ ही चुनाव को प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन किया जाएगा। जगदीपक सिंह रावत ने कहा कि संगठन को वार्ड और पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने पर कार्य किया जा रहा है। मौके पर महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने घोषणा की कि 5 फरवरी से आरंभ होने वाले विधानसभा सत्र के अवसर पर दल कोटद्वार में विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग व मालन नदी पुल का निर्माण, कण्व आश्रम का राष्ट्रीय पौराणिक स्थल और तीर्थ के रूप में विकास करना, मोटर नगर का शीघ्र निर्माण, ट्रंचिंग ग्राउंड का निर्माण, जंगली जानवरों से किसानों की फसलों की रक्षा, गूल और नहरों का निर्माण, सड़कों का निर्माण और सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था उपलब्ध कराने आदि की मांग सरकार से की जाएगी। बैठक में सत्य प्रसाद भारद्वाज, प्रवेश चंद्र नवानी, गोविंद डंडरियाल, राजेंद्र पंत, विनोद चौधरी, सत्यपाल सिंह नेगी और भारत मोहन काला सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।