उल्टी दौड़ी टे्रन के मामले में गार्ड,लोको व सहायक लोको पायलट निलंबित
ऊधमसिंह नगर। पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन टनकपुर स्टेशन से चार किलोमीटर पहले गाय से टकराने के बाद 20 किलोमीटर उल्टी दौड़ी टे्रन के मामले में रेलवे ने देर रात गार्ड, लोको व सहायक लोको पायलट को निलंबित कर दिया था। मामले में गठित टीम ने गुरुवार को खटीमा पहुंचकर जांच भी शुरू कर दी। एअर प्रेशर वैक्यूम पाइप फटने और इंजन में आए फाल्ट की जांच की गई। दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस से बुधवार शाम गाय टकरा गई थी। इससे प्रेशर पाइप फट गया और ट्रेन करीब 20 किमी पीछे दौड़ते हुए खटीमा से पहले नदन्ना पुल के पास रूकी। इस दौरान ट्रेन में सवार करीब 60 यात्रियों की जान संसत में पड़ गई। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यात्रियों का कहना है कि चैन खींचकर ट्रेन रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन रुकी नहीं। इधर, इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात्रि प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर गार्ड, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को निलंबित कर दिया गया। गुरुवार को मंडल मुख्यालय से दो मैकेनिक इंजन के फॉल्ट की जांच को खटीमा पहुंचे। वह अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे।