पशु चिकित्सालय में धूल फांक रही है अल्टासाउंड और एक्स-रे मशीन
विकासनगर। अस्पताल रोड पर बने पशु चिकित्साल में लाखों रुपये की अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन धूंल फांक रही है। रेडियोलॉजिस्ट और टेक्निशियन न होने से यह मशीनें शोपीस बनी हुई हैं। इससे पशुपालकों को इन मशीनों का फायदा नहीं मिल पा रहा है। जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट और लैब टेक्निशियन की नियुक्ति का मामला मोर्चा सरकार के समक्ष उठाएगा। विकासनगर के अस्पताल रोड पर पशु चिकित्सालय बना हुआ है। यहां बीमार जानवरों के अल्ट्रासाउंड और एक्सरे के लिए मशीनें तो हैं, लेकिन उन्हें चलाने वाला कोई नहीं है। अस्पताल में एक भवन शल्य चिकित्सा केंद्र का भी हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में इसका लाभ पशुपालकों को नहीं मिल रहा है। इस संबंध में जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा पशु पालकों और पेट लवर्स की परेशानियों को देखते हुए शीघ्र ही सरकार से पद सृजित करने और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने का मामला उठाएगा।