उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई
रुद्रप्रयाग। प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा केदारनाथ धाम में मंदिर से जुड़े 9 लोगों का कोराना जांच की गई। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित उनके साथ आए कुल 13 लोगों का टेस्ट किया गया। राहत वाली खबर है कि इनमें कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है। मंगलवार को केदारनाथ धाम का दौरा कर लौटे सहकारिता मंत्री के पॉजिटिव आने के बाद केदारनाथ धाम में हडंकप मचा रहा। हालांकि यहां मंदिर के मुख्य पुजारी पहले से ही सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। वह किसी के सम्पर्क में आने से साफ इनकार कर रहे हैं साथ ही और से उनके सम्पर्क में न आने का आह्वान कर रहे हैं ताकि पूजा व्यवस्था सुचारु चलती रहे। इधर जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार रात ही 22 लोगों में 4 का ट्रूनाट और 18 का एंटीजन टेस्ट किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि उनके साथ 12 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर से जुड़े 9 लोगों का टेस्ट कराया गया है, उनकी रिर्पोट भी निगेटिव आई है। सीएमओ ने बताया कि केदारनाथ में कोरोना सैम्पल के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर, फार्मेसिस्ट एवं कर्मचारी मौजूद है। कोरोना जांच के लिए पर्याप्त किट और अन्य सामग्री भेज दी गई है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सैम्पल की जांच कराने का अनुरोध किया है।