खनन सामग्री से लदा वाहन हुआ अनियंत्रित, हादसा टला

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में नर्सरी रोड पर अलकनंदा नदी किनारे से पत्थरों से लदकर आ रहा एक यूटीलीटी वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे उसकी चपेट में आई एक बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। खड़ी चढ़ाई होने के कारण वाहन पीछे की ओर आ गया। इस दौरान वाहन के दीवार पर टकराने से बड़ा हादस होने से टल गया। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।
अलकनंदा नदी किनारे से हर रोज अवैध रूप से खनन सामग्री लदे वाहन नर्सरी रोड से गुजरते हैं। यह मार्ग लोगों एवं स्कूली वाहनों की आवाजाही के कारण अति व्यस्त रहता है। बावजूद धड़ल्ले से यहां से खनन सामग्री लदे वाहन गुजरते रहते हैं। जिस पर प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि इस संदर्भ में प्रशासन को अवगत कराया गया है। कहा यदि खनन सामग्री से लटा वाहन दीवार से नहीं टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता है। इससे पूर्व भी इस मार्ग पर कई बार बड़ी दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्ती बरते जाने की मांग की है। तहसीलदार हरीश जोशी का कहना है कि नदी किनारे खनन सामग्री लेने के लिए वाहन न जा सकें इसके लिए मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा है। इधर, कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी ने कहा कि उक्त वाहन में पर्याप्त कागज न होने पर सीज किया गया है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *