अनियंत्रित हुई बस, 12 लोग घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य जाफरा के समीप उस समय एक बड़ा हादसा टल गया। जब, लोगों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंस गई। दुर्घटना में घायल 12 लोगों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।
घाटना गुरुवार देर शाम की है। कौडिया से एक युवक के विवाह की तिथि तय करने स्वजन व अन्य रिश्तेदार उत्तरप्रदेश के ग्राम मंडावर गए हुए थे। देर रात वापस लौटने के दौरान जाफरा के समीप अचानक यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर सड़क से खड्ड की ओर उतर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बस में 25 यात्री सवार थे। जिनमें से दस को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई। बताया कि ललित व श्रीराम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।