पलटन बाजार में भूमिगत करवाई बिजली तारें, मरम्मत कार्य करवाया

Spread the love

देहरादून। पलटन बाजार में पूर्व में भूमिगत किए गए बिजली तार नालियों की सफाई के दौरान बाहर निकलने को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई थी। साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड से शिकायत दर्ज की थी। यूपीसीएल ने मौके पर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है। सीईओ स्मार्ट सिटी ने खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका ने खबर का संज्ञान लेते हुए यूपीसीएम के अधिकारियों को तत्काल मौके पर मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए। यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि पलटन बाजार में नगर निगम नालियों की सफाई का काम करवा रहा है। लेकिन मलबा निकालने का काम योजनाबद्ध तरीके से नहीं होने के कारण बिजली तारें जमीन के उपर आ गई थी। सीईओ स्मार्ट सिटी ने दोनों विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। व्यापारी जतिन सभरवाल और अन्य व्यापारियों ने यूपीसीएल के अधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने मांग की है कि बाजार क्षेत्र में बार- बार खुदाई नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *