उत्तराखंड

सीएम आवास जा रहे बेरोजगारों को रोका, जमकर हंगामा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को परेड ग्राउंड से सीएम आवास कूच किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें पैसेफिक तिराहे पर ही रोक लिया। जिस पर वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और बेरोजगारों के बीच तीखी नोकझोंक व झड़प भी हुई। बाद में बेरोजगारों ने करीब तीन घंटे तक वहीं सड़क पर बैठकर धरना दिया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने मौके पर जाकर बेरोजगारों का ज्ञापन लिया। जिसके बाद वे शांत हुए। दोपहर में संघ के अध्यक्ष बबी पंवार और उपाध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्र हुए। वहां से वे रैली के रूप में कनक चौक से होते हुए सचिवालय की ओर निकले। जैसे ही वे नारेबाजी करते हुए पैसेफिक होटल चौक के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके वे वहां से राजपुर रोड की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक आगे नहीं जाने दिया। जिस पर बेरोजगारों ने आगे बढ़ने की कोशिश की। जिससे पुलिस और बेरोजगारों के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने बेरोजगारों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग भी किया। जिससे वहां बेरोजगारों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक व झड़प भी हुई। काफी देर हंगामे के बाद बेरोजगार सड़क पर ही धरना देने बैठ गए। बबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में 65000 पद रिक्त चल रहे हैं तथा सरकार एवं विभागीय मंत्रियों ने विभिन्न मंचों से रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी करने की बातें कही। किंतु धरातल पर कुछ दिखाई नहीं देता । संभवतय आगामी 10 मार्च 2024 से आचार संहिता लागू होने में बहुत कम समय शेष है लेकिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नए विज्ञापन जारी नहीं किए जा रहे हैं। जो गलत है।
धरने में प्रदेश सह संयोजक सुशील र्केतुरा,सदस्य विशाल चौहान, जसपाल चौहान,सुनील सिंह,अखिल तोमर,नवीन चौहान ,संजय सिंह ,युवराज सिंह,अरविंद पंवार,रमेश तोमर,आयुष राणा सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!