केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के जय श्री गणेश का नारा देने पर खिंचाई की तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर फौजियो का अपमान करने का आरोप लगाया। पत्रकारों से बातचीत में जोशी ने कांग्रेस पर चारधाम यात्रा को लेकर भी औछी राजनीति पर उतरने का आरोप मढ़ा। कहा कि अभी कुछ दिनों पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक घोषणा कि हम जय श्री राम के नारे के बदले में जय गणेश जी का नारा देंगे। कहा कि इसके लिए वे कांग्रेस पार्टी व हरीश रावत का अभिनंदन करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने कम से कम अपने अपरिपक्व नेतृत्व को जय गणेश का नारा लगाने का सुझाव तो दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गणेश जी और रामजी तो हम पहले से बोलते आ रहे हैं। यह अजीब स्थिति है कि महाराष्ट्र में जिनके समर्थन में सरकार चल रही है, वहां आज भी गणेश कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है, और यहां हरीश रावत कहते हैं हम जय गणेश बोलेंगे। उन्होंने पूर्व सीएम को सुझाव दिया कि वे अपने नेतृत्व से महाराष्ट्र के सीएम को समझाने के लिए कुछ तो बोले।
जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस नेता एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस सरकार का तर्क रखते हुए जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में क्या चल रहा है हरीश रावत को यह देखना चाहिए। आज भी उनके विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस का नेतृत्व और यहां के नेता अब यह समझ गए हैं कांग्रेस भूतपूर्व पार्टी हो चुकी है। इसीलिए वे कांग्रेस पार्टी छोड़कर इधर-उधर जा रहे हैं। कांग्रेस नेता दूरबीन लेकर अपने कंडीडेंट को ढूंढने के लिए जाने लगे हैं, ऐसी स्थिति अब कांग्रेस की बन गई है।
जोशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक छूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है। फौजी को आगे कर वोट मांगने की कोशिश में है। उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर फौजियो का अपमान करने का आरोप लगाया। कहा कि जब हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो पाकिस्तान ने ट्विट कर हमले की पुष्टि की, लेकिन केजरीवाल सेना से सबूत मांगने लगे। आप के 300 यूनिट फ्री बिजली वादे पर जोशी ने कहा कि दिल्ली में क्या स्थिति है, चुनाव के समय तो बिल नहीं आते, लेकिन इसके बाद चार-पांच गुना बिल भेज दिया जाता है। केजरीवाल ने फ्री-फ्री बोलकर दिल्ली में कई इलाकों को लोगों को बिजली से फ्री कर दिया है, कई ऐसे इलाके हैं जो हमेशा अंधकार में रहते हैं।