बाजपुर में भाप का अनोखा लंगर
उधमसिंह नगर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बचाव के लिए समाजसेवी मास्क व सैनिटाइजर वितरण तथा खाने-पीने के लंगर चला ही रहे हैं। बाजपुर के महिपाल ने लोगों के लिए भाप का लंगर एक अलग अनोखा लंगर लगाया है। डॉक्टरों द्वारा भाप लेने को सबसे कारगर बताए जाने के बाद महिपाल के दिमाग में यह आइडिया आया। इस अनूठे प्रयोग का लाभ लेते हुए लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं। महिपाल सिंह यादव उर्फ राजा साहब ने दो दिन की मशक्कत के बाद एक ठेली पर यह स्टीम प्लांट स्थापित किया। उन्होंने दो सौ लीटर के सील बंद ड्रम में पाइप लगाकर स्टीम तैयार की। एक लंबी नली के माध्यम से शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए इससे भाप ली जा सकती है। महिपाल का कहना है कि चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना वायरस चार से पांच दिन तक नाक की सतह में रहता है और पांच दिन बाद वह फेफड़ों में चला जाता है। जिसके पास पैसा है वह लोग नेबुलाइजर खरीद घर पर ही भाप लेकर बचाव कर रहे हैं, मगर गरीब आदमी इतने संसाधन नहीं जुटा पाता। इसी को ध्यान में रख सुबह काम पर जाने वाले मजदूर और फैक्ट्री कर्मियों आदि को भांप देने के लिए यह भाप का लंगर लगाया है। प्रतिदिन एक गैस सिलेंडर की खपत में करीब पांच सौ लोग भांप ले सकते हैं। प्रयास यही है कि सभी लोग स्वस्थ रहें।
बदलते मौसम की वजह से खांसी, जुकाम, बदन दर्द आदि संक्रामक रोग फैल रहे हैं। कोरोना के अलावा सामान्य संक्रमण में भी भाप लेने के फायदे ही फायदे हैं। -डा. एसके लखनपाल, फिजिशियन