श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों को पहचान दिलाने को लेकर ट्रेडिशनल गेम्स एसोसिएशन ने नई पहल शुरू की है। जिसमें बच्चों को उत्तराखंड के विलुप्त होने वाले पारंपरिक खेल मुर्गा झपट, बाघ बकरी, पिट्ठू आदि खेलों के बारे में बताया व खिलाया जायेगा। ट्रेडिशनल गेम्स एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष मनीष कोठियाल ने कहा कि प्रदेश में मुर्गा झपट, बाघ बकरी जैसे प्राचीन पारंपरिक खेल हैं, लेकिन प्रचार-प्रसार और आधुनिक खेलों के बीच यह खेल विलुप्त होते जा रहे हैं। यह खेल ग्रामीण अंचलों में आज भी खेले जाते हैं। कहा कि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसोसिएशन का गठन किया जा रहा है। देहरादून, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा आदि जनपदों में इकाइयों का गठन किया गया है। (एजेंसी)