यूओयू के शिक्षार्थियों ने सीएसआईआर का भ्रमण किया
हल्द्वानी। यूओयू पर्यावरण विज्ञान विद्याशाखा के शिक्षार्थियों ने दूसरे दिन गुरुवार को सीएसआईआर अनुसंधान केंद्र पंतनगर का भ्रमण किया। कार्यक्रम समन्वयक ड़ एचसी जोशी, सहायक प्राध्यापक ड़ बीना तिवारी फुलारा ने औषधीय और सुगंधित पौधों का महत्व समझाया। साथ ही केंद्र में स्थापित डिस्टिलेशन यूनिट, बयलर, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का भी भ्रमण किया। केंद्र के साइंटिस्ट इंचार्ज ड़ राजेंद्र पडलिया ने औषधीय और सुगंधित पौधों के संग्रह, संरक्षण, रूपात्मक और रासायनिक लक्षणों का विवरण दिया। यूओयू की ओर से सहायक प्राध्यापक ड़ ष्ण कुमार टम्टा ने सभी का आभार जताया। यहां ड़ अमित चौहान, अमित कुमार तिवारी, सोमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।