उत्तराखंड

आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 20 अप्रैल को मक अभ्यास का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (यू़एस़डी़एम़ए़). उत्तराखण्ड शासन द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, भारत सरकार के सहयोग से आगामी चारधाम यात्रा 2023 जो 22 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है, के दृष्टिगत दिनांक 20 अप्रैल 2023 को एक मक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इस मक अभ्यास के आयोजन का उद्देश्य आगामी चारधाम यात्रा के दौरान कोई भी प्रातिक अथवा मानवजनित घटना होने पर जान-माल तथा पर्यटकध्तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार कोई क्षति न हो, साथ ही ऐसी घटना होने पर राज्य एवं जनपद प्रशासन, अन्य रेखीय विभागों तथा सेना, एसएसबी,आईटीबीपी सीआईएसएफ सीआरपीएफ वायुसेना का आपस में समन्वय सुनिश्चित किया जाना है।
इस मक अभ्यास के दृष्टिगत् सचिवालय परिसर, देहरादून में राष्ट्रीय स्तर की संस्थायें जैसे- सेना, एनडीआरएफ आईटीबीपी, एस0एस0बी0, एसडीआरएफ तथा विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों जैसे- मौसम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, दूरसंचार विभाग तथा चारधाम यात्रा आयोजित करने वाले 07 जिलों यथा- जनपद चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी के उच्च अधिकारियों के साथ यू़ एस़ डी़ एम़ ए़ एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (एऩडी़एम़ए़) के पदाधिकारियों के द्वारा एक टेबल टाप अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न घटनाओं की परिस्थितियां (त्वरित बाढ़, अग्नि, सड़क दुर्घटना, स्वास्थ सम्बन्धी आपातकालीन स्थिति, भू-स्खलन आदि) दर्शायी गई तत्पश्चात् सम्बन्धित जनपदों तथा विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त परिस्थितियों से निपटने के लिये जनपद तथा विभागीय स्तर पर तैयारियों के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बतलाया गया तथा इन तैयारियों को और बेहतर कैसे बनाया जाय इस पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों द्वारा सुझाव दिये गये।
जनपद हरिद्वार से मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने आगामी चारधाम यात्रा 2023 के सम्बन्ध में आयोजित इस बैठक में कलक्ट्रेट स्थित वी0सी0 रूम से अन लाइन प्रतिभाग किया तथा चारधाम यात्रा 2023 के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के मा0 सदस्य लेफ्टिनेन्ट जनरल सयैद अता हसनैन, श्री राजेन्द्र सिंह, कर्नल केपी सिंह, कर्नल नदीन अरशद, मेजर जनरल सुधीर बहल के साथ-साथ सचिव, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, ड0 रंजीत कुमार सिन्हा, महानिरीक्षक, एसडीआरएफ, श्रीमती रिद्घिम अग्रवाल, अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन, ड आनन्द श्रीवास्तव एवं आई़ आऱ एस़ विशेषज्ञ श्री वी़बी. गणनायक तथा जनपद हरिद्वार से प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी (राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भंडारी, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, आपदा प्रबंधन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, जिला पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!