पूर्णकालिक उप शिक्षा अधिकारी की नियुक्त की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जिला इकाई पौड़ी गढ़वाल ने सभी विकास क्षेत्रों में पूर्णकालिक उप शिक्षा अधिकारी की नियुक्त की मांग की। साथ ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की।
बीआर सी दुगड्डा (कोटद्वार) में मनोज जुगराण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों द्वारा नई पेंशन योजना का विरोध किया गया। बैठक में शिक्षकों ने जिला कार्यकारिणी से पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन की रणनीति बनाने पर जोर दिया। शिक्षकों ने 2005 में नियुक्त शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिलाये जाने, स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा करते हुए पैनल में अच्छे-अच्छे अस्पतालों को सम्मलित किये जाने मांग की गई। बैठक में शिक्षकों द्वारा सातवें वेतमान के निर्धारण के फलस्वरूप रोके गये एरियर पर खेद प्रकट करते हुए जिला संगठन के माध्यम से विभाग से रोके गये एरियर का भुगतान अविलंब किये जाने की मांग की गई। बैठक में 15 विकासखंडों के कोषाध्यक्षों द्वारा जिला कोटामनी व प्रान्तीय कोटामनी जिला कोषाध्यक्ष पूरण सिंह नेगी के पास जमा कराई गई। बैठक में दुगड्डा ब्लाक के उप-शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनके प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में जिलामंत्री दीपक नेगी, प्रान्तीय कार्यकारिणी की सदस्य लक्ष्मी नैथानी, कमलेश कंडारी, संजय धस्माना, विपुल भंडारी, भीम सिंह बिष्ट, दीपक सिंह सजवाण, सुनील खंतवाल, देवेंद्र सिंह नेगी, सुधीर रावत, धर्मवीर, शैलेंद्र बड़थ्वाल, अनूप काला, शिव दर्शन रावत, जयपाल भंडारी आदि मौजूद रहे।