रुद्रनाथ ट्रैक पर गया यूपी का युवक चार दिन से लापता, तलाश में जुटी एसडीआरएफ, नहीं लग रहा सुराग
गोपेश्वर(चमोली)। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ ट्रैक पर गया उत्तर प्रदेश का एक युवक चार दिन से लापता है। काफी खोज के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
बीते 16 अक्तूबर को श्रेयश (19) पुत्र भगवान दास, निवासी मोहल्ला खतेनी, लोहा मंडी, आगरा, उत्तर प्रदेश और सुखपाल सिंह निवासी गुमावाला, पिरान कलियर, हरिद्वार तृतीय केदार तुंगनाथ के दर्शन कर मंडल-गोपेश्वर मार्ग से लौट रहे थे। ग्वाड़ गांव के पास उन्हें रुद्रनाथ मंदिर का बोर्ड दिखा।
श्रेयश दोपहर में करीब 12 बजे अकेले ही रुद्रनाथ के लिए निकल गया जबकि सुखपाल वहीं रुक गया। जब श्रेयश 17 अक्तूबर को भी नहीं लौटा तो सुखपाल ने इसकी सूचना गोपेश्वर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो जानकारी मिली कि श्रेयश रास्ता भटकते हुए कैलुड़ी तोक पहुंच गया।
वहां एक दुकानदार ने उसे सही रास्ते पर भेज दिया मगर वह फिर रास्ता भटक गया। 17 अक्तूबर को श्रेयश ने शाम छह बजे सुखपाल को मैसेज किया कि वह रास्ता भटक गया है। जब सुखपाल ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो फोन नहीं लगा।
रेस्क्यू टीम के साथ सुखपाल भी श्रेयश की खोज में जुटा है। चमोली पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह का कहना है कि जिस दिन श्रेयश रुद्रनाथ ट्रैक पर निकला उसी दिन दोपहर बाद बारिश व बर्फबारी हुई। आशंका है कि बारिश और कोहरा होने से वह गलत रास्ते पर निकल गया। कहा कि पुलिस टीमें युवक की तलाश में जुटी हैं।