उपचार के लिए पहुंची वृद्धा की मौत
चम्पावत। जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंची वृद्धा की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को घर ले गए। परिजनों के मुताबिक लोहाघाट निवासी पार्वती देवी(85) पत्नी स्व. लक्ष्मी दत्त पांडेय बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। पिछले चार दिनों से वृद्धा का लोहाघाट के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। हालत में सुधार नहीं होने पर वह मंगलवार को वृद्धा को जिला अस्पताल ले आए। फिजीशियन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि वृद्धा करीब 12 बजे अस्पताल पहुंची थी। वृद्धा की हालत देखते ही उन्हें इमरजेंसी भेजा गया था। कुछ देर बाद इमरजेंसी पहुंचने तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी।