स्पर्श पोर्टल पर डाटा अपडेट करें पूर्व सैनिक
अल्मोड़ा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों को स्पर्श पोर्टल के बारे में जानकारी दी। सैनिकों से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली वीरनारियों और बुजुर्ग सैनिकों को स्पर्श पोर्टल की अधिक से अधिक जानकारी देने की अपील की। साथ ही नगर में व्याप्त समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा कर उनके निराकरण की मांग की। शुक्रवार को पूर्व सैनिकों ने कहा सुबह के समय बाजार क्षेत्र में काम पर जाने वाले मजदूरों की भीड़ रहती है, ऐसे में स्कूली बच्चों समेत बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ता। उन्होंने कहा लोगों की परेशानी को देखते हुए मजदूरों के खड़े होने के लिए कोई अन्य जगह का चयन किया जाए। इसके अलावा पूर्व सैनिकों ने धारानौला स्टेशन से विकास भवन के लिए नियमित वाहन की व्यवस्था करने, धारनौला से करबला के बीच शौचालय निर्माण करने, नगर में आए दिन हो रहे बिजली कटौती से निजात दिलाने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा और संचालन नगर संयोजक सुरेंद्र लाल टम्टा ने किया। यहां पीजी गोस्वामी, मोहन चंद्र जोशी, केशव दत्त पांडे, हरीश सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह, सुरेश असवाल, दान सिंह, विनोद गिरी, रवि कमल, त्रिलोक सिंह, शेर सिंह रहे।