पिथौरागढ़। धारचूला के उप जिलाअधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने आज अपने कार्यालय में ग्रामसभा कालिका,बलुवाकोट के आपदा पीड़ितों को राहत राशि का चेक वितरित किया उन्होंने बताया कि सरकार पीड़ित कलावती देवी,धाना देवी को चार लाख तथा आंशिक पीड़ितों की मदद के लिए 80,000 हजार की राशि वितरित की है।