उपपा ने मतदाताओं व सहयोगियों का जताया आभार
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में उपपा व सहयोगी दलों को समर्थन करने वाले, सहयोग करने वाले सभी मतदाताओं, नागरिकों, निर्वाचन में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी एवं पार्टी प्रत्याशी किरन आर्या ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक, राजनीतिक व्यवस्था परिवर्तन के साथ उत्तराखंड की अवधारणा से हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ उत्तराखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष जारी रखेगी। मतदान समाप्त होने के बाद उपपा के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि इस लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड की क्षेत्रीय राजनीतिक ताकतों एवं सामाजिक बदलाव की संघर्षशील ताकतों के बीच नए सिरे से एकजुटता के प्रयास हुए हैं यदि ये प्रक्रिया ठीक से चल पाई तो उत्तराखंड के प्रातिक संसाधनों, जमीनों, व्यवसायों पर पूंजीपतियों, माफियाओं को कब्जा कराने वाली सरकारी साजिशें बेनकाब होंगी और आम जनता का एक समृद्घशाली उत्तराखंड का सपना साकार होगा।