नहीं बढ़ेंगे यूरिया के दाम, दिवाली से पहले किसानों को केंद्र सरकार ने दिया 22,303 करोड़ का तोहफा
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए खाद पर सबसिडी जारी रखने को फैसला किया गया है और इसके लिए 22,303 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि खाद की कीमतों पर सरकार किसी तरह का असर नहीं होने देगी। एनबीएस के तहत किसानों को खाद रियायती दामों पर मिलते रहेंगे और यूरिया का एक भी पैसा दाम नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा, मोदी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के तहत उत्तराखंड की जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को शामिल करने की मंजूरी दी। इससे उत्तराखंड और यूपी को लाभ मिलेगा।
सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एक बार फिर किसान हितैषी सरकार ने निर्णय लिया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई कीमत का असर देश में किसानों पर नहीं पडऩे देंगे। रबी सत्र के लिए न्यूट्रिएंट बेस्ड सबसिडी प्रदान की जाएगी। रबी सीजन के लिए पहली अक्तूबर, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक नाइट्रोजन के लिए सबसिडी 47.2 रुपए प्रति किलोग्राम, फास्फोरस 20.82 रुपए प्रति किलोग्राम, पोटाश सबसिडी 2.38 रुपए प्रति किलोग्राम और सल्फर सब्सिडी 1.89 रुपए प्रति किलोग्राम होगी। डीएपी पर सबसिडी 4500 रुपए प्रति टन जारी रहेगी। डीएपी पुरानी दर के अनुसार 1350 रुपए प्रति बोरी मिलेगी। एनपीके 1470 रुपए प्रति बोरी की कीमत पर मिलेगी।