नारायणबगड़ बीडीसी में छाए उरेडा और सड़क के मुद्दे
चमोली। क्षेत्र पंचायत नारायणबगड की बैठक में सड़क, शिक्षा व सौर ऊर्जा, स्वास्थ्य, सहित पेयजल के मुद्दे छाये रहे। जबकि जन प्रतिनिधियों ने पूर्व प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई ना होने पर आक्रोश जताया। विकासखण्ड नारायणबगड़ सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में आरम्भ हुई जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल द्वारा पिछली प्रस्तावों पर चर्चा करते हुऐ उनकी प्रगति रिपोर्ट सदन के सम्मुख रखा। वहीं बैठक में सौर ऊर्जा पर चर्चा करते हुऐ क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वी सिंह नेगी, प्रधान भूपेंद्र मेहरा ने गांव में लगी हुई सौर ऊर्जा की लाइटों का मेंटेनेंस ना होने के कारण बंद का मुद्दा उठाया। मत्स्य पालन पर चर्चा करते हुए प्रधान नरेंद्र सिंह और भूपेंद्र मेहरा ने कहा कि विभाग द्वारा मत्स्य पालन हेतु तालाब तो बनाए जा रहे हैं लेकिन बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। वहीं प्रधान महेश कुमार ने कहा कि षि और उद्यान विभाग को कई बार घेरबाढ़ की योजनाएं दी जाने के बाद भी कार्य नहीं हो पा रहा है ना ही बीज समय पर उपलब्ध हो पा रहे हैं। वहीं पेयजल और सिंचाई पर चर्चा करते हुऐ प्रधान नरेंद्र रावत, लक्ष्मण सिंह, फते सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए जांच की मांग की। एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी ,जबकि सुरेन्द्र नेगी और अन्य सदस्यों ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त नहरों का सुधारीकरण न किया जाने, बिजली के झूलते पोल और लाइन का मुद्दे को उठाया। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्हैया प्रसाद सती , प्रधान लक्ष्मण कुमार ने राईका कौब का कालेज भवन विगत 15 वर्षों से निर्माणाधीन होने के कारण छात्रों को हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाया। जबकि सदस्यों ने प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी, मोटर मार्गों की जर्जर स्थिति, खाद्यान, बाल विकास, समाजकल्याण, वन विभाग, मत्स्य पालन से संबंधित समस्याओं पर जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज कराई गई। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख कुशल नंद सती, संजीव नौटियाल, अंशी देवी, महेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, दलवीर फरस्वान, अंकित डिमरी, अमित कुमार, शकुंतला आदि उपस्थित रहे।