यूक्रेन-रूस तनाव के बीच अमेरिका ने बेलारूस में बंद किया दूतावास, अपने राजनयिकों को दिए रूस छोड़ने के निर्देश
वाशिंगटन, एजेंसी। रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्घ को देखते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने बेलारूस स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया है। साथ ही अमेरिका ने अपने राजनयिकों और अन्य गैर-आपातकालीन कर्मचारियों को भी रूस छोड़ने के निर्देश दिए हैं। रूस की तरफ से किए जा रहे हमलों को देखते हुए अमेरिका ने इतना बड़ा फैसला लिया है। यूएस सेक्रेटरी आफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन में रूसी सेना के अकारण और अनुचित हमले से उत्पन्न सुरक्षा मुद्दों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में स्थित यूएस दूतावास में लगाए गए अमेरिकी झंड़े को हटा दिया गया है। बेलारूस में अमेरिकी राजदूत जूली फिशर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें यूएस का झंडा हटाते हुए दिखाया गया है। साथ ही अमेरिकी स्टाफ ने भी बेलारूस से वापसी करनी शुरू कर दी है।
यूक्रेन की सीमाओं पर रूसी सेना के एकत्र होने के बाद अमेरिका ने अपने यूक्रेन दूतावास को राजधानी कीव से दो सप्ताह पहले पश्चिमी शहर लविवि में स्थानांतरित कर दिया था। पिछले दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने न्यूक्लियर डिटरेंस फोर्सेस को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश जारी किया था, जिससे दुनियाभर के देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। यूक्रेन के खिलाफ रूस का रूख आक्रामक होता जा रहा है। वह परमाणु बम भी इस्तेमाल कर सकता है। रूसी मीडिया के हवाले से खबर मिली है कि रूस के न्यूक्लियर दस्ते ने युद्घाभ्यास शुरू कर दिया है।