उत्तराखंड

भवन निर्माण में पहाड़ी थीम का प्रयोग करेंरू सीडीओ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। विकास भवन भीमताल में मंगलवार को सीडीओ ड़ संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक हुई। जिसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व पं़ दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना में चयनित आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। बैठक में ड़ संदीप तिवारी ने कहा भवन निर्माण में पहाड़ी थीम पारंपरिक कास्ट व पटल शैली का प्रयोग किया जाए। जिससे विदेशी व बाहरी पर्यटक पहाड़ी संस्ति से रूबरू हो सकें। वही वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद के अंतर्गत 13, गैर वाहन मद में 9 एवं दीनदयाल उपाध्याय आवास होमस्टे विकास योजना के अंतर्गत 8 आवेदकों ने आवेदन किया था। आवेदन पत्रों का निरीक्षण कर वाहन मद में 11, गैर वाहन में 9 एवं होमस्टे में 7 आवेदकों का चयन किया गया। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग सुनील कुमार पंत, एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट, डीडीएम विशाल कुमार, एएलडीएम वैभव प्रताप सिंह मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!