सावधानी पूर्वक करें इंटरनेट का इस्तेमाल
राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट (एएचटीयू) की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के साथ ही नशे के प्रति जागरूक किया। कहा कि छात्र-छात्राओं को इंटरनेट का उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए।
बुधवार को विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध भी लगातार पैर पसार रहा है। इसलिए विद्यार्थी इंटरनेट का उपयोग करते हुए सावधानी बरते। अपने बैंक व खाते से संबंधित जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति को न दें। कार्यशाला विद्यार्थियों को मानव तस्करी, नशा, साइबर अपराध, यातायात, भिक्षावृत्ति व वेश्यवृत्ति के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में बाल कल्याण समिति पौड़ी के सदस्य विमल ध्यानी ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए मेहनत करनी चाहिए। लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने वाले बच्चों को एक दिन अवश्य ही सफलता मिलती है। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रिजेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
फोटो: 02