उत्कृष्ट कार्य करने वाली 85 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित-
रुद्रप्रयाग। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 85 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कवियों ने स्वरचित कविताओं के माध्यम से महिलाओं की पीड़ा जन-जन तक पहुंचाई। रुद्रप्रयाग के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि हर वर्ष महिला दिवस आठ मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष यूनाइटेड नेशंस की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का थीम %वूमेन इन लीडरशिपº एचिविग एन इक्वल फ्यूचर इन ए कोविड-19 व?र्ल्ड% घोषित किया है। इस थीम के जरिये कोरोना महामारी के दौरान विश्वभर में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया जा रहा है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पंचायत चुनाव में महिलाओं को पचास फीसद आरक्षण दिया गया है। साथ ही महिलाओं के लिए वर्तमान में राज्य सरकार ने खतौनी में सह खातेदार व घस्यारी योजना चलाई है। मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने कहा, महिलाएं पुरुषों से अधिक मजबूत होती हैं। उनका हर स्थान पर सम्मान किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में जिले की वयोवृद्ध कवयित्री जीवंती देवी ने नारी पर आधारित कविता %क्यों कहती हो, वो हमसे बड़ा है%, संगीता बहुगुणा ने %कहां मैं चाहती हूं%, कविता कलश संस्था की महिला संयोजक व तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित कवयित्री उपासना सेमवाल ने %बेटियां बढ़ने लगी हैं, सूखे मरूस्थल की भी आंखें आंसुओं से भर गई और गढ़वाली पंक्तियां कन मा बेटी बचाणा छन, कन मा बेटी पढाणा छन का% काव्य मंचन करते हुए सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक चेतना का संदेश दिया। ऊखीमठ की हिमानी ने %घुघूती घुराण लगी% और अगस्त्यमुनि की अनीषा ने %हे दयालु भगवती% गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं में जिला चिकित्सालय से डॉ. नीतू तोमर, शिक्षा से सुधा सेमवाल, रेखा पुजारी विद्युत विभाग से, संगीता चमोली उद्यान विभाग से, सपना ग्रामीण निर्माण विभाग समेत 85 महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिले की रीना कंडारी के डीआरडीए में वैज्ञानिक पद पर चयनित होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। विभाग की ओर से पेंटिग, नृत्य व गायन प्रतियोगिता सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं व महिलाओं का भी सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, जिला विकास अधिकारी मनविदर कौर, परियोजना अधिकारी रमेश चंद्रा, कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति, हिमांशु बडोला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।