संवाददाता, चम्पावत। पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने परीक्षाफल में अनियमितता होने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक और कुलपति का ज्ञापन भेजा है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को छात्र संघ अध्यक्ष राहुल ढेक के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा वर्तमान में बीएससी प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के अधिकतर छात्र-छात्राओं के परीक्षाफलों में अनियमितता हुई है। उन्होंने उत्तरपुस्तिका की जांच की मांग की है। शीघ्र ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन करने की बात कही है। यहां उपाध्यक्ष आकाश थापा, कोषाध्यक्ष नीरज सक्टा, राहुल जोशी, उपसचिव प्रकाश कोहली, छात्रा उपाध्यक्ष पलक चिलकोटी, कुवि. प्रतिनिधि अभय फर्त्याल, सांस्कृतिक सचिव लता जोशी आदि रहीं।