चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ा उत्तराखंड: प्रो पांडेय
देहरादून। एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो। हेमचंद्र पांडेय ने कहा कि पांच साल के भीतर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड काफी आगे बढ़ा है। विवि स्तर पर सरकार के सहयोग से काफी कार्य चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी अहम कार्य किए गए। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर कुलपति प्रो। पांडेय ने कहा कि संसाधन, एकेडमिक, फैकल्टी, उपचार के क्षेत्र में काफी कार्य किए गए। जब साल 2018 में उन्होंने कुलपति का पदभार संभाला, तब किराए के मकान में विवि चलता था। अब सेलाकुई में 18 एकड की जमीन में विवि की अपनी बिल्डिंग, स्टाफ क्वार्टर बन गए हैं। पांच दीक्षांत समारोह हुए। समय पर परीक्षा और रिजल्ट दिए गए हैं। कोरोनाकाल में वह ट्रीटमेंट कमेटी के चेयरमैन रहे और आईवरमेक्टिन का सुझाव उनकी कमेटी ने दिया। इसे बंटवाने से मृत्यु दर में कमी आई। दून मेडिकल कलेज में एमडी, एमएस शुरू किया गया। पूरी पारदर्शिता बरती गई, जहां कई पेपर लीक के मामले आए, विवि में ऐसा कोई मामला नहीं आया। एमबीबीएस कोर्स हिंदी में कराया गया। तीन एफआरसीपी मिली है और पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया। जल्द नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। सरकार उनसे जो कार्य लेगी, वह देने को तैयार है। बताया कि नए कुलपति ड। मदन लाल ब्रह्म भट्ट पांच मार्च को ज्वाइन करेंगे। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो। विजय जुयाल भी मौजूद रहे।