सीबीएसई के बजाए उत्तराखंड बोर्ड कराएं परीक्षा
बागेश्वर। अटल उत्ष्ट इंटर कलेज स्यांकोट में पीटीए व एसएमसी की बैठक में सीबीएसई पैटर्न के बजाए उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कराए जाने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने शिक्षकों की कमी, भौगोलिक परिस्थति समेत विभिन्न समस्यओं को गिनाया है। कलेज परिसर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड गठन के बावजूद आज तक विद्यालय में नये शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई है। सीबीएसई बोर्ड में परीक्षा शुल्क उत्तराखंड से अधिक होना, परीक्षा केंद्र दूर-दूर होने से परेशानी हो रही है। प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी भी सीबीएसई के पैटर्न पर नहीं हो पा रही है। सीबीएसई से अधिक सहज छात्र उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में होते हैं। इस वर्ष नये पैटर्न से परीक्षा देने पर हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट न्यून हो गया है। सीबीएसई बोर्ड के मानक के अनुरूप छात्रों को अच्टे अंक प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। सभी वक्ताओं ने अभिभावकों की सहमति से सीबीएसई के बजाए स्कूल को उत्तराखंड बोर्ड से जोड़ने की मांग की है। बैठक में पीटीए अध्यक्ष शेर सिंह मेहरा, एसएमसी अध्यक्ष आनंद सिंह राठौर, प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र भट्ट, अर्जुन भट्ट, भूपाल सिंह राठौर, प्रकाश चंद्र जोशी, सुनीता देवी, शोभा देवी, चंपा देवी, राधिका, जानकी, नीलम, पुष्पा, आनंदी समेत 41 सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे।