20 दिसंबर से आंदोलन करेगा उत्तराखंड क्रांति दल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: खनन एवं चुगान नीति बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल बीस दिसंबर से प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा। इस दौरान सदस्यों ने संगठन की मजबूती को लेकर भी कार्य करने का निर्णय लिया।
शुक्रवार को शिब्बूनगर में बैठक का आयोजन किया गया। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. शक्तिशैल कपरवाण ने घोषणा की कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त व स्थानीय निवासियों के हित में खनन एवं चुगान नीति बनाने के लिए 20 दिसंबर को यूकेडी मालिनी नदी, मोटाढाक, कोटद्वार में धरना देंगे । कपरवाण ने भाजपा और कांग्रेस की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा की खनन और चुगान में दोनों पार्टियों की सरकारों ने जमकर भ्रष्टाचार किया और बदनाम ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिकों और मजदूरों को किया गया। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचारी व जनविरोधी नीति के कारण ही रेत बजरी का राजस्व सरकार के खाते में न जाकर बड़े राजनेताओं और मंत्रियों के खाते में जा रहा है। कहा कि यूकेडी खनन चुगान की ऐसी भ्रष्टाचार मुक्त नीति चाहती है कि स्थानीय जनता को कम दाम पर रेत बजरी मिले व सरकार को राजस्व प्राप्त हो। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जग दीपक सिंह रावत ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें विनोद चौधरी को महामंत्री, जगमोहन रावत को संगठन मंत्री तथा कैलाश जोशी को संयुक्त मंत्री बनाया गया। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष पितृ शरण जोशी, केंद्रीय सचिव हरीश द्विवेदी, जग दीपक सिंह रावत, रमेश कोठारी , सर्वेंद्र काला, विनोद चौधरी , सुरेश पटवाल, जगमोहन रावत आदि मौजूद रहे।