उत्तराखण्ड लौटने वाले अब सिर्फ सात दिन होंगे क्वारंटाइन
संवाददाता, देहरादून। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा है कि यदि कोई कामगार या मजदूर राज्य में वापस काम-काज के लिए लौटना चाहता हैं तो उन्हें सिर्फ सात दिन ही क्वारंटाइन किया जाएगा। सरकार इन सात दिनों के नुकसान की भी भरपाई करेगी।
मंगलवार को डिजिटल माध्यम से लोगों के प्रश्नों को जवाब देते हुए कौशिक ने कहा कि अभी भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी लोगों के लिए दूसरे राज्य में जाने पर 14 दिन क्वारंटाइन का मानक लागू है।
लेकिन राज्य सरकार बाहर से लौट रहे मजदूरों के मामले में इस अवधि को सात दिन करने जा रही है। इन सात दिनों के नुकसान की भरपाई के लिए भी सरकार उपाय तलाश रही है। कौशिक ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति राज्य में अपने कारोबार या ऑफिस के काम से एक दो दिन के लिए आता है तो उन्हें भी क्वारंटाइन होने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार आठ मई के बाद स्थानीय लोगों की सीमित संख्या के साथ चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी कर रही है,दूसरे राज्यों के यात्रियों को यात्रा की इजाजत से पहले संबंधित राज्य सरकारों से भी बात करनी होगी।