उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु केवल उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के अधिकृत अध्ययन केन्द्र में ही सम्पर्क करें।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ० स्मिता बडोला ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कोटद्वार अध्ययन केंद्र में 15 सितंबर तक ऑनलाइन प्रवेश होंगे। 15 सितंबर के बाद 250 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संपादित की जायेगी। उन्होंने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम, एमए, एमएससी के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से संबंधित कई कोर्स भी उपलब्ध है। सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एंड न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन राइट टू इंफॉर्मेशन, सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट, डिप्लोमा इन राइट टू इंफॉर्मेशन, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट, जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन। डॉ० स्मिता बडोला ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उत्तराखंड का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है। युवाओं के बीच रोजगारपरक कौशल विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज की स्थापना की गई। क्योंकि यह उन शिक्षार्थियों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करता है, जो व्यवसायिक दृष्टिकोण के लिए अपने तकनीकी/व्यावसायिक कौशल का उन्नयन करना चाहते हैं। किसी भी स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के साथ सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी प्रवेश लिया जा सकता है। समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं।