देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, जिससे काफी राहत पहुंची है। सोमवार को 2071 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7051 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं, 95 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 315590 हो गई है। हालांकि, इनमें से 254654 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 49579 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 5927 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5430 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।