Uncategorized

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा नहीं खोलने पर परिवहन व्यवसायियों ने नाराजगी जताई है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने मंगलवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। उन्होंने सरकार से चारधाम यात्रा खोलने, वाहनों का दो वर्ष का टैक्स माफ करने सहित कई मांगें उठाईं। मंगलवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने संयुक्त रोटेशन बस अड्डे परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत महासंघ सदस्यों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि सरकार परिवहन एवं पर्यटन व्यवसायियों के हित में कोई भी निर्णय नहीं ले रही है। लगातार सरकार से परिवहन व्यवसायियों को संकट से उबारने के लिए गुहार लगाई जा रही है, लेकिन सरकार पूरी तरह मौन है। सरकार को चाहिए कि परिवहन व्यवसाय को बचाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कोई सकारात्मक कदम उठाए। टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा ने कहा कि परिवहन व्यवसायी कोरोनाकाल में आर्थिक रूप से परेशान हुए हैं। इसलिए वाहनों का दो वर्ष का टैक्स माफ करने, वाहनों की आयु सीमा दो वर्ष बढ़ाने आदि मांगें की जा रही हैं। लेकिन सरकार इन्हें अनसुना कर रही है। टेंपो विक्रम महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि पर्यटन एवं परिवहन व्यवसायियों के हितों के लिए सरकार जल्द चारधाम यात्रा को संचालित करे। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा वाहन स्वामियों की उपेक्षा लगातार की जा रही है। यदि शीघ्र सरकार ने कारोबारियों के हित में निर्णय नहीं लिया, तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर भगवान सिंह राणा, जीप कमांडर यूनियन अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, राज्य आंदोलनकारी मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी, नवीनचंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, मेघ सिंह चौहान, आशुतोष शर्मा, ललित सक्सेना, चंदन सिंह पंवार, दाताराम रतूड़ी, प्यार सिंह गुनसोला, मनोज आर्य, योगेश उनियाल, नवीन तिवारी, रामसिंह फरस्वान, करण सिंह पंवार, मान सिंह पंवार, रुकुमसिंह पोखरियाल, मदन कोठारी, बृजेश उनियाल, इंद्रेश बर्थ वाल, नवीन तिवारी, धनेश कंडियाल, विक्रम भंडारी, राकेश सेमवाल, आशुतोष तिवारी, सुरेंद्र सेमवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!