उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने किया प्रदर्शन
चम्पावत। चम्पावत में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े बेरोजगार युवाओं ने यूकेएसएससी प्रवेश परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगाए। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार ज्योति धपवाल के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। रविवार को संगठन अध्यक्ष हिमांशु ओली के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। युवाओं का कहना है कि बीते सात अप्रैल को यूकेएसएससी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने कई सवालों को हटा दिया। जबकि कई गलत प्रश्नों को सही मान लिया गया। इससे हजारों अभ्यर्थी चयनित होने से वंचित हो गए। कहा कि पूर्व में वन दरोगा की भर्ती परीक्षा में भी कई सवाल हटा दिए गए थे। उन्होंने नार्मेलाइजेशन प्रक्रिया को खत्म करने की मांग की। कहा कि इससे पूर्व चयन आयोग में कार्यरत अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा एजेंसी एनएसईआईटी के कार्यकाल में कई परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। इसके अलावा उन्होंने अध्यक्ष, सचिव को पदमुक्त और परीक्षा एजेंसी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, श्याम कार्की, सतीश जुकरिया और विनोद बडेला ने बेरोजगारों की मांग का समर्थन किया। प्रदर्शन करने वालों में कमल ढेक, मनीष मेहरा, पंकज बोहरा, राजीव सिंह देव, नीरज कापड़ी, मनीष जोशी, नवीन राय समेत तमाम लोग शामिल रहे।